दैहिकीय संस्तुतियॉं

दैहिकीय संस्तुतियॉं

1. गन्ना फसल को ब्यॉंत बनने की अवस्था में पानी की कमी नहीं होनी चाहिये क्योंकि इससे उपज एवं शर्करा प्रतिशत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
2. कम पानी की दशा में गन्ना फसल में तीन सिंचाई (अप्रैल, मई एवं जून) अत्यन्त आवश्यक होती हैं।
3. कम पानी अथवा सूखे से बचाव हेतु 6 प्रतिशत काओलिन रसायन का पर्णीय छिड़काव पौधे में नमी संरक्षण में सहायक होता है।
4. कम पानी की दशा में, गन्ने की बुवाई के तीन माह बाद पौधों की लाइनों के बीच 3.5 टन/हे0 की दर से गन्ने की सूखी पताई बिछाने से फसल को अधिक समय तक नमी उपलब्ध रहती है जिससे उपज ह्रास कम होता है।
5. ऊसर भूमि में गन्ना खेती हेतु को0शा0 767, को0शा0 97261, को0शा0 99259, को0शा0 08279, को0से0 01424,को0से0 01434 तथा को0शा0 07250  प्रजातियॉं उपयुक्त हैं।
6. गन्ना कटाई उपरान्त पेराई में विलम्ब होने की दशा में कटे गन्नों को सूखी पताई से ढककर पानी का छिड़काव कर अथवा सोडियम एजाइड (1%) का छिड़काव कर वजन एवं शर्करा ह्रास को कम किया जा सकता है।
7. कम पानी की दशा में गन्ना फसल की खेती हेतु को0शा0 767, को0शा0 94257, को0से0 95422, को0शा0 08279, को0शा0 97261, को0शा0 97264  को0से0 01424,को0से0 01434 एवं को0शा0 07250 प्रजातियॉं उपयुक्त हैं।
8. गन्ना प्रजनन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को द्रष्टिगत रखते हुए गन्ने की विभिन्न प्रजातियों को जुलाई से अक्टूबर तक प्रतिदिन ४ घंटे का अतिरिक्त अन्धकार दे कर पुष्पित कराया जा सकता है।
9. गन्ने की व्यवसायिक खेती में पुष्पन के कारण गन्ना उपज तथा सर्करा में हानि को देखते हुए पुष्पित गन्ने की मिल आपूर्ति यथाशीघ्र कर देना चाहिए।