सूचना का अधिकार

सूचना का अधिकार

सूचना का अधिकार अधिनियम – 2005 की धारा – 4 (1) (बी) के अन्तर्गत सूचना

उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद का गठन शासनादेश संख्या–4699 सी0डी0/12–एच–1000(15)/ 76, दिनांक 15–12–1976 द्वारा किया गया है। उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद का मुख्यालय शहजहॉपुर है।

बिन्दु–1:संगठन की विशिष्टियॉ, कृत्य और कर्तव्य

(अ) विशिष्टियॉ
उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद मुख्य रूप से गन्ने पर शोध, प्रसार, शिक्षा एवं गन्ना तककनीकी में प्रशिक्षण का कार्य करती है।
(ब) कृत्य एवं कर्तव्य
1. प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उत्पादन के समग्र विकास के दृष्टिकोण से गन्ना फसल के विभिन्न पहलुओं पर शोध ।
2. अधिक उपज व शर्करा देने वाली नवीनतम् गन्ना जातियों का क्षेत्रीय अनुकूलता के अनुरूप विकास।
3. प्रतिकूल परिस्थितियों में जैसे सूखा, ऊसर, असिंचित, पाला, जलप्लावन एवं देर से बुवाई की स्थिति के लिए विशेषकर गन्ना जातियों एवं समुचित कीट प्रबन्ध तकनीकी का विकास।
4. उच्चकोटि के प्रमाणित शुद्व एवं रोग व कीट मुक्त अभिजनक बीज गन्ना का सम्वर्धन एवं आधार पौधशालाओं की स्थापना हेतु वितरण।
5. शोध परिणामों के आधार पर विकसित नवीनतम् गन्ना कृषि विधियों को विभिन्न प्रसार माध्यमों से कृषकों तक पहुचाना।
6. प्रदेश के चीनी मिलों को तकनीकी एवं कृषि सम्बन्धी सलाह देकर अधिकतम् चीनी उत्पादन करने में योगदान।

बिन्दु–2:अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शक्तियॉ और कर्तव्य

उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद के अन्तर्गत कार्यरत संयुक्त निदेशकों एवं प्रभारी अधिकारियों को प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों का प्रतिनिधायन

क्र0सं0 अधिकार का प्रकार परिसीमायें
अ– प्रशासनिक अधिकार  
  1– स्थानान्तरण सम्बन्धी अधिकार। केन्द्र के विभिन्न अनुभागों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए विषयानुसार एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग में।
  2– यात्रा कार्यक्रम व यात्रा भत्ता बिल की स्वीकृति। केन्द्र पर कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को परिषदीय हित में अपने आवंटित कार्य क्षेत्र तथा मुख्यालय पर की जानी वाली यात्राओं के यात्रा–कार्यक्रम तथा यात्रा भत्ता बिल के भुगतान।
आवंटित कार्यक्षेत्र एवं प्रदेश से बाहर की यात्राओं की स्वीकृति निदेशक से प्राप्त की जायेगी।
  3– अवकाश की स्वीकृति।  
  क– आकस्मिक अवकाश केन्द्र पर कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु पूर्ण अधिकार।
  ख– उपार्जित, नगदीकरण, चिकित्सा अवकाश। केन्द्र पर कार्यरत ग्रेड–1 तक के कर्मचारियों हेतु 60 दिवस तक।
  4– चरित्र पं​​​जिका प्रविष्टि का अधिकार। केन्द्र के ग्रेड–3 तक के कर्मचारी, इसके ऊपर श्रेणी के अधिकारियों/कर्मचारियों की संस्तुति निदेशक को भेजें।
  5– लघु दण्ड देने का अधिकार। केन्द्र के ग्रुप–3 तक के कर्मचारियों हेतु संयुक्त निदेशक।
केन्द्र के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों हेतु प्रभारी अधिकारी।
  6– वेतन वृद्वि, दक्षता रोक, विशेष व चयन वेतनमान स्वीकृत का अधिकार।  
  क– सामान्य वेतन वृद्वि केन्द्र पर कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु।
  ख– दक्षतारोक, विशेष व चयन वेतनमान केन्द्र के ग्रुप–3 तक के कर्मचारियों हेतु संयुक्त निदेशक।
केन्द्र के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों हेतु प्रभारी अधिकारी।

 

7– प्रक्षेत्र पर दैनिक श्रमिकों को रखने का अधिकार।

केन्द्र के प्रक्षेत्र पर कार्य की आवश्यकतानुसार एवं निर्धारित मानकों के अनुसार।

बिन्दु–2:अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शक्तियॉ और कर्तव्य

उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद के अन्तर्गत कार्यरत संयुक्त निदेशकों एवं प्रभारी अधिकारियों को प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों का प्रतिनिधायन

क्र0सं0 अधिकार का प्रकार परिसीमायें
ब– वित्तीय अधिकार  
  1– वेतन एवं अन्य भत्तों के भुगतान का अधिकार। केन्द्र पर कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार।
  2– प्रक्षेत्र/प्रयोगशाला में निहित सामग्री के क्रय का अधिकार। केन्द्र के प्रक्षेत्र हेतु स्वीकृत क्रापिंग स्कीम के अनुसार बीज, खाद, रसायन, डीजल व अन्य प्रकीर्ण सामग्री का नियमानुसार क्रय बजट में स्वीकृत सीमा तक संयुक्त निदेशक रु0 15,000/– तक एक समय में ।
  3– कार्यालय में प्रयोग होने वाली लेखन सामग्री का क्रय का अधिकार। केन्द्र के कार्यालय हेतु संयुक्त निदेशक एक समय में रु0 1,500/– तक बजट में स्वीकृत सीमा तक।
प्रभारी अधिकारी एक समय में रु0 1,000/– तक बजट में स्वीकृत सीमा तक।
  4– समाचार पत्र व अन्य आवश्यक पत्रिकायें, जर्नल्स के क्रय का अधिकार। केन्द्र हेतु पुस्तकालय क्रय समिति की संस्तुति एवं निदेशक की स्वीकृतोपरान्त पूर्ण अधिकार बजट की स्वीकृत सीमा तक परन्तु संयुक्त निदेशक एक समय में रु0 2,000/– तक।
प्रभारी अधिकारी एक समय में रु0 1,000/– तक ।
  5– अन्य कार्यालय व्यय स्वीकृत करने का अधिकार। केन्द्र हेतु बजट में स्वीकृत सीमा तक पूर्ण अधिकार परन्तु संयुक्त निदेशक एक समय में रू0 3,000/– तक ।
प्रभारी अधिकारी एक समय में रू0 1,000/– तक।
  6– कृषि व अन्य वाहनों की मरम्मत का अधिकार।  
  क– टे्रक्टर, नलकूप, पम्पिंग सेट व कृषि यंत्रों की मरम्मत। केन्द्र हेतु बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु संयुक्त निदेशक एक समय में रु0 7,000/– तक।
प्रभारी अधिकारी एक समय में रु0 5,000/– तक।
  ख– जीप/कार, मोटर साइकिल की मरम्मत। केन्द्र हेतु बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु संयुक्त निदेशक एक समय में रु0 4,000/– तक ।
प्रभारी अधिकारी एक समय में रु0 2,500/– तक।
  ग– कार्यालय व प्रयोगशाला में प्रयोग किये जाने वाले यंत्रों की मरम्मत का अधिकार। केन्द्र हेतु बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु संयुक्त निदेशक एक समय में रु0 1,500/– तक ।
प्रभारी अधिकारी एक समय में रु0 1,000/– तक।
  7– वाहनों हेतु पेट्रोल, मोबिल के क्रय करने का अधिकार। केन्द्र हेतु बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु संयुक्त निदेशक एक समय में रु0 1,000/– तक ।
प्रभारी अधिकारी एक समय में रु0 500/– तक।
  8– लघु निर्माण कार्य (पेटी वक्र्स) एवं भवनों की वार्षिक मरम्मत का अधिकार। केन्द्र हेतु संयुक्त निदेशक एक समय में रु0 5,000/– तक।
प्रभारी अधिकारी एक समय में रु0 1,000/– तक बजट में स्वीकृत सीमा तक।
  9– चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वर्दी देने का अधिकार। केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों हेतु पूर्ण अधिकार बजट में स्वीकृत सीमा तक।
  10– प्रक्षेत्र उत्पाद की बिक्री का अधिकार। केन्द्र के प्रक्षेत्र उत्पादों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर राजकीय एजेन्सियों अथवा कृषि विपणन निरीक्षक तथा प्रचलित बाजार दरों पर टेण्डर आमंत्रित कर बिक्री का अधिकार।
  11– निष्प्रयोज्य सामग्री की बिक्री का अधिकार। निदेशक की स्वीकृतोपरान्त पूर्ण अधिकार।
  12– अतिथिगृह के रख–रखाव पर व्यय का अधिकार। बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु संयुक्त निदेशक एक समय में रु0 1,000/– तक ।
प्रभारी अधिकारी एक समय में रु0 500/–

 

13– गोष्ठी, सेमिनार व मीटिंग पर होने वाले व्यय का अधिकार।

बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु एक समय में रु0 750/– तक संयुक्त निदेशक एवं प्रभारी अधिकारी एक समय में रू0 500/– तक।

नोट :– उक्त के अतिरिक्त समस्त अधिकार निदेशक, उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद में निहित रहेगें।

उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद के अन्तर्गत कार्यरत अपर निदेशकों को प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों का प्रतिनिधायन।

क्र0सं0 अधिकार का प्रकार परिसीमायें
अ– प्रशासनिक अधिकार  
  1– स्थानान्तरण सम्बन्धी अधिकार। अपने संस्थान के विभिन्न अनुभागों में कार्यरत अधिकारियों /कर्मचारियों को कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए विषयानुसार एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग में।
  2– यात्रा कार्यक्रम व यात्रा भत्ता बिल की स्वीकृति। अपने संस्थान पर कार्यरत श्रेणी–1 तक के समस्त अधिकारियों
/कर्मचारियों को परिषदीय हित में अपने आवंटित कार्यक्षेत्र तथा मुख्यालय पर की जाने वाली यात्राओं के यात्रा कार्यक्रम तथा यात्रा भत्ता बिल के भुगतान।
आवंटित कार्यक्षेत्र एवं प्रदेश से बाहर की यात्राओं की स्वीकृति निदेशक से प्राप्त की जायेगी।
  3– अवकाश की स्वीकृति।  
  क– आकस्मिक अवकाश संबंधित संस्थान पर कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु पूर्ण अधिकार।
  ख– उपार्जित, नगदीकरण, चिकित्सा अवकाश। ग्रेड–1 तक के कर्मचारियों हेतु 60 दिवस तक।
  4– चरित्र पंजिका प्रविष्टि का अधिकार। संबंधित संस्थान के ग्रेड–3 तक के कर्मचारी, इसके ऊपर श्रेणी के अधिकारियों/कर्मचारियों की संस्तुति निदेशक को भेजेगें।
  5– लघु दण्ड देने का अधिकार। गे्रड–1 तक के कर्मचारियों हेतु।
  6– वेतन वृद्वि, दक्षता रोक, विशेष व चयन वेतनमान स्वीकृत का अधिकार।  
  क– सामान्य वेतन वृद्वि संस्थान पर कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु।
  ख– दक्षतारोक, विशेष व चयन वेतनमान ग्रेड–2 तक के कर्मचारियों हेतु।
  7– प्रक्षेत्र पर दैनिक श्रमिकों को रखने का अधिकार। सम्बन्धित संस्थान के प्रक्षेत्र पर कार्य की आवश्यकता एवं निर्धारित मानकों के अनुसार।
ब– वित्तीय अधिकार  
  1– वेतन एवं अन्य भत्तों के भुगतान का अधिकार। सम्बन्धित संस्थान पर कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु जो नियमानुसार स्वीकृत एवं देय है।
  2– प्रक्षेत्र/प्रयोगशाला में निहित सामग्री के क्रय का अधिकार। संबंधित संस्थान के प्रक्षेत्र हेतु स्वीकृत क्रापिंग स्कीम के अनुसार बीज, खाद, रसायन, डीजल व अन्य प्रकीर्ण सामग्री का नियमानुसार क्रय बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु एक समय में रु0 20,000/– तक ।
  3– कार्यालय में प्रयोग होने वाली लेखन सामग्री का क्रय का अधिकार। संबंधित संस्थान के कार्यालय हेतु एक समय में रु0 2,500/– तक बजट में स्वीकृत सीमा तक।
  4– समाचार पत्र व अन्य आवश्यक पत्रिकायें, जर्नल्स के क्रय का अधिकार। संबंधित संस्थान हेतु पुस्तकालय क्रय समिति की संस्तुति एवं निदेशक की स्वीकृतोपरान्त पूर्ण अधिकार, बजट की स्वीकृत सीमा तक परन्तु एक समय में रु0 5,000/– तक।
  5– अन्य कार्यालय व्यय स्वीकृत करने का अधिकार। संबंधित संस्थान हेतु बजट में स्वीकृत सीमा तक पूर्ण अधिकार परन्तु एक समय में रू0 5,000/– तक।
  6– कृषि व अन्य वाहनों की मरम्मत का अधिकार।  
  क– टे्क्टर, नलकूप, पम्पिंग सेट व कृषि यंत्रों की मरम्मत। सम्बन्धित संस्थान हेतु बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु एक समय में रु0 10,000/– तक।
  ख– जीप/कार, मोटर साइकिल की मरम्मत। सम्बन्धित संस्थान हेतु बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु एक समय में रु0 5,000/– तक।
  7– कार्यालय व प्रयोगशाला में प्रयोग किये जाने वाले यंत्रों की मरम्मत का अधिकार। सम्बन्धित संस्थान हेतु बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु एक समय में रु0 2,000/– तक।
  8– वाहनों हेतु पेट्रोल, मोबिल के क्रय करने का अधिकार। सम्बन्धित संस्थान हेतु बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु एक समय में रु0 1,000/– तक।
  9– लघु निर्माण कार्य (पेटी वक्र्स) एवं भवनों की वार्षिक मरम्मत का अधिकार। आय–व्ययक प्राविधानों के अन्तर्गत प्रत्येक मामले रु0 25,000/– इस प्रतिबन्ध के साथ कि प्राक्कलन निदेशक द्वारा स्वीकृत कर दिये गये हो।
  9– चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वर्दी देने का अधिकार। संस्थान पर कार्यरत कर्मचारियों हेतु पूर्ण अधिकार बजट में स्वीकृत सीमा तक।
  10– प्रक्षेत्र उत्पाद की बिक्री का अधिकार। संस्थान के प्रक्षेत्र उत्पादों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर राजकीय एजेन्सियों अथवा कृषि विपणन निरीक्षक तथा प्रचलित बाजार दरों पर टेण्डर आमंत्रित कर बिक्री का अधिकार।
  11– निष्प्रयोज्य सामग्री की बिक्री का अधिकार। निदेशक की स्वीकृतोपरान्त पूर्ण अधिकार।
  12– अतिथिगृह के रख–रखाव पर व्यय का अधिकार। बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु एक समय में रू0 1,000/– तक।
  13– गोष्ठी, सेमिनार व मीटिंग पर होने वाले व्यय का अधिकार। बजट में स्वीकृत सीमा तक परन्तु एक समय में रू0 1,000/– तक तथा एक वर्ष में रु0 10,000/– तक।
नोट :– उक्त के अतिरिक्त समस्त अधिकार निदेशक, उ0प्र0गन्ना शोध परिषद में निहित रहेगें।

बिन्दु–3:विनिश्चय करने की प्रक्रिया में पालन की जाने वाली प्रक्रिया, जिसमें पर्यवेक्षण और उत्तरदायित्व के माध्यम सम्मिलित हैं।

उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद के रूल्स एण्ड रेगुलेशन्स के अन्तर्गत परिषद की गवर्निग बाडी जिसके अध्यक्ष प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, उ0प्र0शासन हैं, के माध्यम से वर्ष की प्रत्येक तिमाही में बैठक कर शोध, प्रशासनिक एवं वित्तीय मामलों में निर्णय लिये जाते हैं।

गवर्निग बाडी
1. प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, उत्तर प्रदेश शासन। अध्यक्ष
2. निदेशक, उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद् सदस्य–सचिव
3. गन्ना आयुक्त, उत्तर प्रदेश सदस्य
4 निदेशक, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ सदस्य
5 दो गैर सरकारी महानुभाव जिन्हें अध्यक्ष द्वारा जनरल बाडी से नामित किया गया हो सदस्य
6 प्रमुख सचिव (वित्त), उ0प्र0शासन अथवा उनका प्रतिनिधि सदस्य

बिन्दु–4:अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए स्वयं द्वारा निर्धारित मापमान

शोध सलाहकार समिति एवं परिषद के निदेशक तथा वैज्ञानिकों द्वारा शरदकाल एवं बसन्तकाल के लिए शोध कार्यक्रम निर्धारित किये जाते हैं जिसके आधार पर वर्ष भर के लिए लक्ष्य एवं जिन विषयों पर शोध किया जाना है, की रूपरेखा तैयार कर अनुपालन किया जाता है। इसके अतिरिक्त अभिजनक बीज का कार्यक्रम भी चलाया जाता है जिसके लिए बीज वितरण के लक्ष्यों को गन्ना आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित किया जाता है। निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार परिषद द्वारा बीज वितरण का कार्य किया जाता है। गन्ने के जातीय विकास हेतु बोयी जाने वाली गन्ने की नई प्रजातियों की समीक्षा उपरान्त वैराइटल रिलीज कमेटी की संस्तुति के आधार पर गन्ना आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा अवमुक्त की जाती हैं। परिषद का वार्षिक बजट, परिषदीय स्रोतों से होने वाली आय, प्रक्षेत्र प्रदर्शन, कृषक मेला एवं प्रदर्शनी, कृषक गोष्ठियॉ/मेले आदि हेतु वार्षिक लक्ष्यों का निर्धारण गवर्निग बाडी द्वारा किया जाता है जिसकी समीक्षा एवं आवश्यक निर्देश गवर्निग बाडी एवं गन्ना आयुक्त/शासन द्वारा समय–समय पर कर आवश्यक निर्देश/निर्णय पारित किये जाते हैं जिनका अनुपालन परिषद द्वारा सुनिश्चित किया जाता है।

बिन्दु–5:अपने द्वारा या अपने नियंत्रणाधीन धारित या अपने कर्मचारियों द्वारा अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए प्रयोग किये गये नियम, विनियम, अनुदेश, निर्देशिका और अभिलेख

परिषद के अन्तर्गत निर्धारित शोध कार्यक्रमों में क्रियान्वयन परिषद की गवर्निग बाडी एवं शासन के अनुदेशों एवं निर्देशों के अनुक्रम में किया जाता है। परिषद के अन्तर्गत चल रहे शोध कार्यक्रमों की समीक्षा मुख्यालय स्तर पर निदेशक, उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद, गन्ना आयुक्त, उ0प्र0 एवं प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, उ0प्र0शासन द्वारा समय–समय पर की जाती है।

बिन्दु–6:ऐसे दस्तावेजों की श्रेणी का विवरण, जो उनके द्वारा धारित किये गये हैं अथवा उनके नियंत्रण में हैं

क्र0सं0 दस्तावेजों की श्रेणी दस्तावेजों का विवरण नियंत्रणाधीन
1 प्रशासनिक अ– सेवा सम्बन्धी
ब– सामान्य प्रशासन
स– विधिक व अन्य गोपनीय
कार्यालय अधीक्षक
2 शोध कार्य सम्बन्धी अ– शोध प्रयोगों से सम्बन्धित अभिलेख
ब– वार्षिक प्रतिवेदन
स– शोध उपलब्धियॉ प्रकाशन
संबंधित विषय के अनुभागाध्यक्ष
वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष
प्रसार अधिकारी
3 वित्त एवं लेखा भुगतान, निर्माण, बजट, क्रय सम्बन्धी अभिलेख। लेखाधिकारी
4 प्रक्षेत्र सम्बन्धी प्रक्षेत्र सम्बन्धी, उत्पादन, उत्पादकता एवं अन्य दस्तावेज। प्रक्षेत्र प्रबन्ध अधिकारी
5 बीज उत्पादन बीज की उपलब्धता, उत्पादन एवं वितरण आदि से संबंधित दस्तावेज। बीज उत्पादन अधिकारी
6 शोध परियोजनायें परियोजनाओं का विवरण, फण्डिंग एजेन्सी, प्रगति प्रतिवेदन, शोध परिणाम आदि। संबंधित परियोजना अधिकारी
7 अन्य अभिलेख जो उपरोक्त श्रेणी में न आते हों। निदेशक, उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद

बिन्दु–7:विनिश्चय करने की प्रक्रिया में पालन की जाने वाली प्रक्रिया, जिसमें पर्यवेक्षण और उत्तरदायित्व के माध्यम सम्मिलित हैं।

उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद के रूल्स एण्ड रेगुलेशन्स के अन्तर्गत परिषद की गवर्निग बाडी जिसके अध्यक्ष प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, उ0प्र0शासन हैं, के माध्यम से वर्ष की प्रत्येक तिमाही में बैठक कर शोध, प्रशासनिक एवं वित्तीय मामलों में निर्णय लिये जाते हैं।

बिन्दु–8:बोर्ड, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों के विवरण जिसमें दो अथवा दो से अधिक व्यक्ति हो और जिसकी स्थापना इसके भाग के रूप में अथवा इसकी सलाह के प्रयोजन के लिए की गयी हो, और यह विवरण कि क्या इन बोर्डो, परिषदों, समितियों तथा अन्य निकायों की बैठक लोगों के लिए खुली है, अथवा ऐसी बैठक के कार्यवृत्त लोगों के लिए सुलभ हैं।

समय–समय पर आवश्यकतानुसार परिषद द्वारा गन्ना आयुक्त, उ0प्र0 एवं शासन के निर्देशों के अनुसार समितियों का गठन किया जाता है। उनके कार्यवृत्त विभाग के सक्षम अधिकारी के पास संरक्षित होते हैं जिसे आवश्यकतानुसार नामित जन सूचना अधिकारी को आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है।

बिन्दु–9:अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निर्देशिका

उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद, शाहजहॉपुर एवं इससे सम्बद्व समस्त संस्थानों/केन्द्रों पर कार्यरत अधिकारियों की निर्देशिका निम्नानुसार है :–

क्र0सं0 अधिकारी का नाम व पदनाम
डा0/श्री :–
पदनाम मोबाइल नम्बर ई-मेल
मुख्यालय एवम् गन्ना शोध संस्थान, शाहजहांपुर ई-मेल dirupcsr@gmail.com
1- डा. सुधीर शुक्ल निदेशक 63890 25301 dirupcsr@gmail.com
2- श्री शिवपाल सिह वरिष्ठरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (दैहिकी) 63890 25310 shivpalupcsr@gmail.com
3- डा. अरविन्द कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (प्रजनन) 63890 25309 akumar.upcsr@gmail.com
4- डा. (श्रीमती) प्रियंका सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन) 63890 25314 priyanka.vishen75@gmail.com
श्रेणी-2
1- डा. (श्रीमती) अर्चना वैज्ञानिक अधिकारी (दैहिकी) 63890 25344 archanakumar14@gmail.com
2- डा. श्री प्रकाश यादव वैज्ञानिक अधिकारी (शस्य) 63890 25311 drshriprakashyadav@gmail.com
3- डा. सुजीत प्रताप सिंह वैज्ञानिक अधिकारी (पादपरोग)

63890 25312

sujeetsugarcane@rediffmail.com

4- डा. सुनील कुमार विश्वकर्मा वैज्ञानिक अधिकारी (पादपरोग) 63890 25313 sunilpatho2010@rediffmail.com
5- श्रीमती सोनिया यादव वैज्ञानिक अधिकारी (बीज उत्पादन) 63890 25315 soniaupcsr@gmail.com
6- डा. गोरखनाथ गुप्ता वैज्ञानिक अधिकारी (जैव रसायन) 63890 25316 gngupta.upcsr@gmail.com
7- श्रीमती नीलम कुरील वैज्ञानिक अधिकारी (कीट) 63890 25345 neelam_kureel@yahoo.in
8- संजीव कुमार पाठक प्रसार अधिकारी 63890 25317 skp.upcsr@gmail.com
8- डा. नरसिंह नरायण सक्सेना वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष 63890 25324 n.saxena1975@gmail.com
9- डा. अनिल कुमार सिंह प्रक्षेत्र प्रबन्ध अधिकारी 63890 25320 techcellupcsr2019@gmail.com
11- उमेश चन्द्र लेखाधिकारी (राजकीय) प्रतिनियुक्ति 70076 56232 hardoi.umesh@gmail.com
12- सुधीर कुमार दीक्षित सांख्यिकी अधिकारी 94155 28655 statupcsr@gmail.com
गन्ना शोध केन्द्र, मुजफ्फरनगर ई-मेल jdsrsmzn12@gmail.com
1- डा. जय प्रकाश सिंह वैज्ञानिक अधिकारी (शस्य) 63890 25342 jaiprakash7696@gmail.com
2- ओंकार सिंह जोशिया वैज्ञानिक अधिकारी (प्रजनन) 63890 25347 osjoshia.upcsr@gmail.com
3- डा. वेद प्रकाश वैज्ञानिक अधिकारी (मृदा रसायन) 63890 25343 vedprakashupcsr@gmail.com
4- डा. सुरेंद्र प्रताप सिंह वैज्ञानिक अधिकारी (पादपरोग) 63890 25334 spsingh98upcsr@gmail.com
गन्ना शोध एवं बीज सम्वर्द्धन केन्द्र, गोला (खीरी) ई-मेल आई.डी. srsgolaupcsr@gmail.com
1- डा. अजय कुमार तिवारी वैज्ञानिक अधिकारी(बीज उत्पादन) / प्रभारी अधिकारी 63890 25351 ajju1985@gmail.com
2- डा. सरनाम सिंह वैज्ञानिक अधिकारी (शस्य) / प्रभारी अधिकारी 63890 25356 sarnambittu@gmail.com

बिन्दु–9:अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निर्देशिका

उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद, शाहजहॉपुर एवं इससे सम्बद्व समस्त संस्थानों/केन्द्रों पर कार्यरत अधिकारियों की निर्देशिका निम्नानुसार है :–

क्र0सं0 अधिकारी का नाम व पदनाम
डा0/श्री :–
पदनाम मोबाइल नम्बर ई-मेल
गेंदा सिंह गन्ना पजननं एवं अनुसंधान संस्थान, सेवरही (कुशीनगर) ई-मेल gssbriseorahi@gmail.com
1- डा. सुभाष चन्द्र सिंह सयुक्त निदेशक 63890 25361 gssbriseorahi@gmail.com
2- डा. अर्चना सिराड़ी वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (बीज उत्पादन) 63890 25362 archusirari@gmail.com
3- डा. योगेन्द प्रसाद भारती वैज्ञानिक अधिकारी (पादपरोग) 87077 29569 ypyogesh2012@gmail.com
4- श्री कृष्ण पाल वैज्ञानिक अधिकारी (दैहिकी) 63890 25363 kp.upcsr@gmail.com
5- सतेंद्र कुमार वैज्ञानिक अधिकारी (शस्य) 63890 25364 satendrayadav.agro@gmail.com
6- श्री कमल किशोर साह सांख्यिकी अधिकारी 63890 25365 Kksahu.stats@gmail.com
गन्ना शोध केन्द्र, पिपराइच, गोरखपुर
1- ज्ञानेश्वर कुमार मिश्र सहायक अभियन्ता (सिविल)/ प्रभारी अधिकारी 63890 25358 gyaneshwarmishra528@gmail.com
गन्ना शोध एवं बीज सम्बर्द्धन केन्द्र, लक्ष्मीपुर (कुशीनगर) ई-मेल srslaxmipur@gmail.com
1- डा. विनय कुमार मिश्र वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (कीट)/ केन्द्र प्रभारी 63890 25354 srslaxmipur@gmail.com
गन्ना बीज सम्बर्द्धन केन्द्र, कटया-सादात (गाजीपुर) ई-मेल upcsrsadat88@gmail.com
1- श्री रर्मइ राम वैज्ञानिक अधिकारी (प्रजनन) 63890 25356 dr.ram9473@gmail.com
गन्ना बीज सम्बर्द्धन केन्द्र, अमहट (सुलतानपुर)
1- डा. संजय प्रताप सिंह वैज्ञानिक अधिकारी (बीज उत्पादन) / प्रभारी अधिकारी 63890 25339 drsanjayupcsr@gmail.com
गन्ना बीज सम्बर्द्धन केन्द्र, घुघुलपुर (बलरामपुर) ई-मेल scr.blp2002@gmail.com
1- भगवान दीन वैज्ञानिक सहायक (बीज)/केन्द्र प्रभारी 63890 25359 scr.blp2002@gmail.com

बिन्दु–10:प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक जिसमें उसके विनियमों में यथा उपबंधित प्रतिकर की प्रणाली सम्मिलित हो।

क्लिक करें

बिन्दु–11:सभी योजनाओं, प्रस्तावित व्ययों और किये गये संवितरणों पर रिपोर्टो की विशिष्टियॉ उपदर्शित करते हुए अपने प्रत्येक अभिकरण को आवंटित बजट

क्लिक करें

बिन्दु–12:सहायिक कार्यक्रमों के निष्पादन की रीति जिसमें आवंटित राशि और ऐसे कार्यक्रमों के लाभार्थियों के ब्यौरे सम्मिलित हैं

उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद द्वारा कोई भी सहायिक कार्यक्रम नही चलाया जा रहा है।

बिन्दु–13:अपने द्वारा अनुदत्त रियायतों, अनुज्ञापत्रों या प्राधिकारों के प्राप्तिकर्ताओं की विशिष्टियॉ

उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद द्वारा रियायतों, अनुज्ञापत्रों या प्राधिकारों के जारी करने का कोई प्राविधान नही है।

बिन्दु–14:किसी इलेक्ट्रानिक रूप में सूचना के सम्बन्ध में ब्यौरे, जो उसको उपलब्ध हों या उसके द्वारा धारित हो।

उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद की सूचना जिलाधिकारी, शाहजहॉपुर की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।

बिन्दु–15:सूचना अभिप्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं की विशिष्टियॉ, जिसमें किसी पुस्तकालय या वाचन कक्ष के यदि लोक उपयोग के लिए अनुरक्षित है तो, कार्यकरण घन्टे सम्मिलित हैं

तकनीकी सेल एवं सम्बन्धित विषय के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों/जनता को कार्यालय दिवस (समय प्रात: 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक) में सम्बन्धित अधिकारी से मिलकर सूचना प्राप्त की जा सकती है।

बिन्दु–16:परिषद के अन्तर्गत नामित सहायक जन सूचना आधिकरियो/जन सूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी का विवरण।

क्र0सं0 नाम व पदनाम आवासीय पता दूरभाष/मोबाइल संख्या
1- प्रथम अपीलीय अधिकारी
श्री शिवपाल सिंह,
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (दैहिकी),
उ0प्र0 गन्ना शोध संस्थान, शाहजहॉपुर। 63890-25310
2- जन सूचना अधिकारी
डा. श्रीप्रकाश यादव,
वैज्ञानिक अधिकारी (शस्य),
उ0प्र0 गन्ना शोध संस्थान, शाहजहॉपुर। 63890-25311
3- सहायक जन सूचना अधिकारी,
डा. सुभाष चंद्र सिंह,
संयुक्त निदेशक,
गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान संस्थान, सेवरही, कुशीनगर। 63890-25304
4- सहायक जन सूचना अधिकारी,
डा. जय प्रकाश सिंह,
वरिष्ट वैज्ञानिक अधिकारी (शस्य) / प्रभारी अधिकारी,
उ0प्र0 गन्ना शोध केन्द्र, मुजफफ्रनगर। 63890-25341
5- सहायक जन सूचना अधिकारी,
श्री ज्ञानेश्वर कुमार मिश्र,
सहायक अभियंता (सिविल)/ प्रभारी अधिकारी,
गन्ना शोध केन्द्र, पिपराइच, गोरखपुर। 63890-25358
6- सहायक जन सूचना अधिकारी,
डा. अजय कुमार तिवारी,
वरिष्ट वैज्ञानिक अधिकारी (बीज उत्पादन)/ प्रभारी अधिकारी,
गन्ना शोध केन्द्र,गोला(खीरी) 63890-25351
7- सहायक जन सूचना अधिकारी,
श्री भगवान दीन,
वैज्ञानिक सहायक (बीज उत्पादन)/ केन्द्र प्रभारी,
गन्ना शोध एवं बीज सम्बर्द्वन केन्द्र, घुघुलपुर (बलरामपुर) 63890-25359
8- सहायक जन सूचना अधिकारी,
डा. संजय प्रताप सिंह,
वैज्ञानिक अधिकारी (बीज उम्पादन)/ प्रभारी अधिकारी,
गन्ना बीज सम्वर्द्धन एवं परीक्षण केन्द्र, अमहट (सुल्तानपुर)। 63890-25339
9- सहायक जन सूचना अधिकारी,
डा. विनायक कुमार  मिश्रा,
सहायक (कीट) / केन्द्र प्रभारी
गन्ना शोध एवं बीज सम्बर्द्वन केन्द्र, लक्ष्मीपुर (कुशीनगर)। 63890-25354
10- सहायक जन सूचना अधिकारी,
डा. रमई राम,
वैज्ञानिक अधिकारी (प्रजनन)/ प्रभारी अधिकारी,
गन्ना शोध एवं बीज सम्बर्द्वन केन्द्र, कटया-सादात (गाजीपुर)। 63890-25356

बिन्दु–17:ऐसी अन्य सूचना जो विहित हो|

गन्ने के बारें में कोई जानकारी चाहते हैं तो उसे सम्बन्धित विषय के वैज्ञानिकों से जानकारी तथा सलाह ले सकते हैं। समसामयिक जानकारी किसानों को समय-समय पर वैज्ञानिकों द्वारा गोष्ठी तथा सलाह परिषद् के फेसबुक पेज पर प्रसारण भी होता रहता है।